जालंधर रोड पर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:8 कर्मचारी मौजूद थे, एक के फंसे होने की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर—पंजाब के कपूरथला में जालंधर रोड गद्दा फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। घटना के वक्त फैक्ट्री में 8 कर्मचारी मौजूद थे। एक कर्मचारी के फंसे होने की आशंका है। लोगों के मुताबिक आग इतनी भीषण है कि करीब 20 किलोमीटर दूर जालंधर से भी काले धुएं साफ दिखा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। 4 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग लगने से फैक्ट्री में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसी सूचना मिलने के बाद SDM इर्विन कौर और डीएसपी दीपकरण सिंह मौके पर पहुंचे। ये फैक्ट्री गांव नूरपुर दोना में है। डीएसपी सबडिवीजन बताया कि फैक्ट्री में 9 बजे काम शुरू होता था। सुबह 8:15 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। उस समय फैक्ट्री के अंदर सिर्फ 7- 8 लोग ही मौजूद थे। जो सुरक्षित बाहर आ गए हैं। हालांकि एक कर्मचारी के फैक्ट्री के अंदर होने का शक जताया जा रहा है। कुछ साथी यह भी बता रहे हैं कि वह सुरक्षित बाहर आ चुका है। लेकिन घटनास्थल पर वह मौजूद नहीं है। अभी तक कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, रेल कोच फैक्ट्री, करतारपुर तथा जालंधर सेफायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया जा चुका है। 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

Leave a Comment

ओटीएस नीति का उद्देश्य बीमार चावल मिलों को पुनर्जीवित करना है ताकि अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र के दौरान मंडियों से धान उठाने में तेजी लाने की दिशा में कदम

ओटीएस नीति का उद्देश्य बीमार चावल मिलों को पुनर्जीवित करना है ताकि अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र के दौरान मंडियों से धान उठाने में तेजी लाने की दिशा में कदम

डेयरी सौदा: पंजाब उच्च उपज वाले एचएफ और मुर्राह वीर्य प्राप्त करने के लिए केरल को साहीवाल बैल की आपूर्ति करेगा • गुरमीत सिंह खुदियां ने कहा कि यह सहयोग पशुपालन क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण भारत की शक्तियों के बीच सेतु का काम करेगा।