डेराबस्सी,, 25 सितम्बर—
डेराबस्सी की सिल्वर सिटी थीम्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में सर्वसम्मति से राकेश मित्तल को प्रधान चुना गया। न केवल प्रधान सर्वसम्मति से चुने गए बल्कि इससे पहले सभी 11 टावर्स के 11 डायरेक्टर्स भी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सोसाइटी से राकेश भार्गव ने बताया कि राकेश मित्तल का नाम श्रीमती लूसी बर्गेस ने प्रपोज किया और सभी ने उनके नाम पर मोहर लगाई। बी-7 टावर से राकेश मित्तल प्रधान, ए-5 से लूसी बर्गेस – उपाध्यक्ष, ए-3 से राजवीर कौर वालिया महासचिव, बी-2 से गगन तनेजा कोषाध्यक्ष, ए-4 से वसुमती शर्मा संयुक्त कोषाध्यक्ष के अलावा बी-5 से नरेश सूद, बी-4 से नितिन गवरी, ए-8 से रश्मि मल्होत्रा, बी-1 से राजेंद्र कौशिक, ए-1 व ए-2 से आशीष मौदगिल और बी-6 टावर से शुभम शर्मा बतौर निदेशक नई मैनेजमेंट में चुने गए। अध्यक्ष राकेश मित्तल ने मौजूदा नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और स्वागत दिया तथा निदेशक के रूप में उनके सफल कार्यकाल की कामना की।फोटो सहित
डेराबस्सी005: सिल्वर सिटी थीम्स की चुनी गई मैनेजमेंट