Listen to this article
तीन फ्लोर तक फैली आग, काबू पाया फायर ब्रिगेड टीम ने
लुधियाना, 23 सितंबर। महानगर के सबसे बड़े कमर्शियल सेंटर फिरोजगांधी मार्केट में सोमवार को आरएस टावर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने के से हड़कंप मचा रहा। लोगों ने खुद ही आग बुझाने की काफी कोशिश की।
हालांकि आग बढ़ने पर लोगों ने तबिल्डिंग में बने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। ये आग ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक पहुंच गई थी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। आग लगने से फिरोजपुर रोड पर धुआं फैल गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से बिल्डिंग के नीचे खड़े वाहनों को हटाया गया। साथ ही आस-पास के बिल्डिंग मालिकों को भी सतर्क कर दिया गया।
————