23 सितम्बर—
चंडीगढ़ के मनीमाजरा में रिलायंस ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की गर्दन पर चाकू रख लूट की कोशिश करने वाले 2 लुटेरों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी हरियाणा के अंबाला जिले में रहते हैं और वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने कई दिनों तक मनीमाजरा रिलायंस ज्वेलरी शॉप की रेकी की थी। उसके बाद दोनों आरोपियों ने सोमवार सुबह तड़के करीब 3 बजे वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इससे पहले उन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने ज्वेलरी शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके बाद बस स्टैंड और शहर से बाहर निकलने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इससे पुलिस को काफी सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक अंबाला सिटी पहुंची और वहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सोमवार अलसुबह करीब 3:00 बजे दो शख्स उसके पास आए। उन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और आते ही उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। उसे कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद उनमें से एक शख्स गया और रिलायंस ज्वेलरी शॉप का एक ताला तोड़ दिया। वहां पर दो ताले लगे हुए थे। इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड किसी तरह लुटेरों को चकमा देकर वहां से भाग निकला और आसपास तैनात अन्य सिक्योरिटी गार्ड को आवाज देने के लिए जोर-जोर से चिल्लाया। इस दौरान आसपास के सिक्योरिटी गार्ड भी वहां पहुंच गए। अन्य लोगों को आते देख दोनों लुटेरे वहां से भाग गए। एक ही ताला तोड़ पाए थे लुटेरे जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर पुलिस के अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की और पूछा कि अलार्म क्यों नहीं बजा। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि अलार्म तब बजता जब दोनों ताले टूटने के बाद शटर ऊपर उठाने की कोशिश की जाती। उसी दौरान अलार्म बजना था।
