साइबर फ्रॉड की जांच के नाम कई राज्यों की पुलिस पंजाब के कारोबारियों के बैंक खाते कर रही फ्रीज
लुधियाना, 22 सितंबर। यहां लुधियाना व्यापार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने व्यापारियों की परेशानियों के बारे में अवगत कराया। हर्ष शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ समय से विभिन्न राज्यों की पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड की जांच के नाम पर बैंको को पत्र लिखकर व्यापारियों के बैंक खातों को बिना वजह फ्रीज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसमे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों की पुलिस द्वारा वहां हुए किसी ऑनलाइन लेनदेन की शिकायत पर लुधियाना के व्यापारियों के बैंक एकाउंट महीनों तक फ्रीज रखे गए। ऐसे में पुलिस द्वारा व्यापारियों को एकाउंट दोबारा खुलवाने के लिए संबंधित शहर के थाने में आने को कहा जाता है। जबकि व्यापारी का उस ऑनलाइन शिकायत से कोई ताल्लुक वास्ता नहीं होता है। पुलिस द्वारा व्यापारियों के चालू खातों को फ्रीज करने में जरूरत से ज्यादा सक्रियता दिखाई जाती है और ऐसे मामलों में कानून प्रावधानों का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा। जिस से बेवजह व्यापारियों का मानसिक और आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हो रहा है। व्यापार संघ द्वारा पत्र के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री से मांग की गई है कि इस संबंध में सभी राज्यों के डीजीपी. को इस तरह के मामले रोकने के आदेश दिए जाएं। साथ ही इस मसले पर मानक कानूनी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि व्यापारियों की परेशानियों को दूर किया जा सके।
———-