करीब 600 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम खेल के दौरान
चंडीगढ़, 22 सितंबर। ट्राईसिटी में अखिल भारतीय वायु सेना स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 14वें संस्करण की शुरुआत होने जा रही है। सैक्टर-7 स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 24 से 26 सितंबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
जानकारी के मुताबिक यह चैंपियनशिप भारतीय वायु सेना शैक्षिक एवं सांस्कृतिक सोसायटी के तत्वावधान में होगी। इसको 3 बीआरडी एयर फोर्स स्टेशन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। एयरफोर्स स्कूल नेशनल एथलीट मीट्स को लेकर सोमवार को ट्रॉफी का अनावरण न चैंपियनशिप का मस्कट फिनिक्स लॉन्च किया गया। इस मौके पर एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी एयर ऑफिसर कमांडिंग के एयर कमोडोर निपुण गुप्ता मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 सितंबर को होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेंटेनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग उपस्थित होंगे। वहीं 26 सितंबर समापन समारोह की अध्यक्षता एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन एयर मार्शल एस शिवकुमार करेंगे। यह प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन खेलो भारत नीति 2025 के अनुरूप किया जा रहा है। जिसका विषय राष्ट्र निर्माण के लिए खेल- राष्ट्र के समग्र विकास के लिए खेलों की शक्ति का उपयोग रखा गया है।
देश भर के वायु सेना स्कूलों के 600 से ज्यादा छात्र, सात कमांडों का प्रतिनिधित्व करते हुए एथलेटिक्स और खेल की 13 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। यह चैंपियनशिप ना केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती है, बल्कि भारतीय वायु सेना स्कूल समुदाय के छात्रों में अनुशासन, टीम वर्क और एक सक्रिय जीवनशैली के मूल्यों का भी संचार करती है। एयर कमोडोर निपुण गुप्ता ने कहा कि चैंपियनशिप छात्रों के समग्र विकास, शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और अनुशासन के साथ-साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता का आधार है।
———–