लोकतंत्र, आर्थिक व सामाजिक समानता से था महाराजा अग्रसेन का अटूट लगाव : जतिंदर मित्तल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सैक्टर 38-39 में निर्माणाधीन अग्रवाल धर्मशाला में मनाई अग्रसेन जंयती

लुधियाना, 22 सितंबर । महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने महाराजा अग्रसैन की जंयती मनाई गई। यहां चंडीगढ़ रोड स्थित अर्बन एस्टेट सैक्टर 38-39 में निर्माणाधीन अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित समारोह में ट्रस्ट चेयरमैन जतिन्द्र मितल पहुंचे।

उन्होंने कहा कि वह अग्रवाल समाज के पितामह की तरफ से आरम्भ की रीत दान में दो एक रुपया व एक ईंट के सिद्धांत पर चलते हुए धर्मशाला के निर्माण में सहयोग करें। भूतल का लेंटर पूर्ण होने के साथ ही समूह अग्रवाल समाज के सहयोग से प्रथम तल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही धर्मशाला बनकर तैयार हो जाएगी। मित्तल ने कहा कि लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरूपता और सामाजिक समानता,सामाजिक समरसता महाराजा अग्रसेन को अटूट लगाव था। धन की देवी मां लक्ष्मी जी ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए और धन वैभव प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।

निर्माणाधीन अग्रवाल धर्मशाला के बारे में उन्होंने कहा कि 24 जून, 2023 को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मितल ने धर्मशाला का शिलान्याल व भूमि पूजन कर इसका निर्माण शुरू कराया था। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष गर्ग व महासचिव वेद प्रकाश मित्तल, उपाध्यक्ष विनोद गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जंयती समारोह में सहयोग करने वाले शख्सियतों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया। इस अवसर पर रोशन लाल मित्तल, रिशीपाल गर्ग, सतपाल सिंगला, संजय गर्ग, रमेश गर्ग, विकास गर्ग, संजीव गर्ग, शाम लाल बंसल, विक्की अग्रवाल, रमेश बांसल, वरदीप ठेकेदार, दीपक मितल की मुख्य उपस्थिति रही।

————

Leave a Comment

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*