पंजाब में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त, सीएम मान ने की घोषणा, कल से 2 जिलों में रजिस्ट्रेशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 22 सितंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज (सोमवार को) घोषणा की है कि हेल्थ कार्ड योजना के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार, 23 सितंबर से शुरू कर दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत तरनतारन और बरनाला जिलों से होगी। प्रत्येक जिले में 128 रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे। पंजीकरण के लिए निवासियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यह योजना पूरे पंजाब में लागू होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए उन्हें हर साल 10 लाख रुपए तक का केशलैस इलाज मिल सकेगा। इसमें बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर बीमारियों का इलाज भी शामिल होगा। योजना में सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कारण से कोई व्यक्ति पंजीकरण नहीं करा पाता है, तो वह केवल आधार या वोटर आईडी दिखाकर भी इन सुविधा का लाभ उठा सकेगा। जल्द ही मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची भी जारी की जाएगी।

आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 1000 तक करेंगे

सीएम मान ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहेंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर इलाज मिल सके। इसी के साथ राज्य सरकार आम आदमी क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर 1000 करने जा रही है। पहले जहां इन क्लीनिकों में केवल 30 प्रतिशत दवाइयां मिलती थीं, अब सभी दवाइयां मुफ्त मिलेंगी।

जीएसटी को लेकर केंद्र पर तंज

केंद्र सरकार की जीएसटी दरों में कटौती पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केंद्र ने खुद जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाई। अब उसे वापस लेने का दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा यह भी कहा कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ की परिस्थितियों की सरकारी स्तर पर जांच करवाई जाएगी। संगरूर जिले के मस्तुआना मेडिकल कॉलेज को लेकर मान ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कई बाधाएं खड़ी कीं। इसके बावजूद यह मेडिकल कॉलेज जरूर स्थापित किया जाएगा।

Leave a Comment

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*