: लुधियाना शिवपुरी फ्लाई ओवर पर टकराई 3 गाड़ियां:रोड पर कार खड़ी कर शराब पी रहे थे युवक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

22 सितम्बर —लुधियाना में बीती रात 11 बजे नेशनल हाईवे स्थित शिवपुरी फ्लाई ओवर पर एक के बाद एक कारों की आपस में टक्कर हो गई। इस चेन एक्सीडेंट में एक ब्रेड कंपनी की बोलेरो कैम्पर और 2 कारें आपस में टकरा गई। हादसा बीच रास्ते गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे युवकों के कारण हुआ बताया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। इस हादसे में टेपों के पीछे टकराने वाली कार पलट गई और उसमें सवार चार में से 1 युवक गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर बाधित रास्ता क्लियर करवाया। रात करीब डेढ़ बजे तक पुल पुलिस ट्रैफिक सुचारु करवाती रही। जानकारी मुताबिक रविवार की रात पौने 11 बजे शिवपुरी चौकी फ्लाईओवर पर रास्ते कार रोक कर कुछ युवक शराब पी रहे थे। जालंधर के रमन ने अपनी कार रोक कर उन युवकों से गाड़ी साइड पर करने के लिए कहा। अभी रमन उन युवकों से बातचीत कर रही रहा था कि पीछे से आए ब्रेड कंपनी की बोलेरो कैम्पर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
कैम्पर की टक्कर के बाद पीछे से आ रहे तेज-रफ्तार कार कैम्पर से जा टकराई और सड़क पर पलटियां खाते हुए पलट गई।
इस कार में चार युवक सवार थे, जो अमृतसर जा रहे थे। इनमें से एक युवक के काफी गंभीर चोट आई है। बाकी 3 युवकों का बचाव हो गया। हादसे के दौरान कार में शराब पी रहे युवक फरार हो गए। थाना दरेसी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*

अजनाला में बाढ़ से नदी उफान पर , किसान 1000 एकड़ उपजाऊ जमीन की तलाश में बौरे जा रहे हैं – धालीवाल – रावी नदी में आई बाढ़ की उच्चस्तरीय जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है – धालीवाल – धालीवाल ने नदी पार खेती करने वाले किसानों के लिए नाव और नौका के लिए अपनी जेब से 1 लाख रुपये दान किए-

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*

अजनाला में बाढ़ से नदी उफान पर , किसान 1000 एकड़ उपजाऊ जमीन की तलाश में बौरे जा रहे हैं – धालीवाल – रावी नदी में आई बाढ़ की उच्चस्तरीय जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है – धालीवाल – धालीवाल ने नदी पार खेती करने वाले किसानों के लिए नाव और नौका के लिए अपनी जेब से 1 लाख रुपये दान किए-