हरियाणा : दो सरकारी महकमों में अफसरों की छुट्‌टियां कर दी बंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकार का फरमान, डोमिसाइल आवेदन एक ही दिन में निपटाएंगे, 25 सितंबर को लॉन्च होगा लाडो लक्ष्मी एप

 

चंडीग, 22 सितंबर। हरियाणा की सैनी सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर जोरशोर से तैयारी जारी है। सरकार चाहती है कि  योजना की शुरुआत सफल तरीके से हो, लिहाजा दो विभागों में अफसरों की छुट्टियां तक कैंसिल कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने ऑर्डर जारी किया है कि 25 सितंबर को ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के शुभारंभ की तैयारियों के तहत नागरिक संसाधन सूचना विभाग, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 22 और 23 सितंबर को पब्लिक हॉलिडे पर भी काम करेंगे। इसके अलावा रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही हिदायत दी कि योजना को लेकर अधिकारी कोई ढिलाई ना बरतें।

यहां बता दें कि लाडो लक्ष्मी योजना का ट्रायल पूरा हो गया है, जो पूरे प्रदेश में सफल रहा व कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। इसके बाद अब 25 सितंबर को पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस योजना का ऐप लॉन्च करेंगे। विभागीय अधिकारियों को कहा गया है कि सभी ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र आवेदनों का उसी दिन निपटारा किया जाए, जिस दिन वे प्राप्त हों। यह कार्य 24 सितंबर तक, छुट्टियों के दिनों सहित, निर्बाध रूप से जारी रहेगा।

सरकार की ओर से योजना की सफल तरीके से लॉन्चिंग के लिए सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी लगातार जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं। तैयारियों के संबंध में, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) जी अनुपमा और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) सुधीर राजपाल जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की तैयारियों की समीक्षा की और कुछ आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं।

——–

 

Leave a Comment

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*

अजनाला में बाढ़ से नदी उफान पर , किसान 1000 एकड़ उपजाऊ जमीन की तलाश में बौरे जा रहे हैं – धालीवाल – रावी नदी में आई बाढ़ की उच्चस्तरीय जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है – धालीवाल – धालीवाल ने नदी पार खेती करने वाले किसानों के लिए नाव और नौका के लिए अपनी जेब से 1 लाख रुपये दान किए-