पानीपत फैक्टरी हादसा: केमिकल टैंक साफ करने के दौरान हुए हादसे में दो मजदूर की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

22 सितम्बर -केमिकल युक्त पानी के टैंक को साफ करने उतरे तीन मजदूरों में से दो की मौत हो गई है। यह हादसा बीते शनिवार शाम को हुआ था। दूसरे मजदूर की मौत दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। थाना सनौली की पुलिस शव को पानीपत लेकर आई है। बापौली से जलालपुर रोड पर अत्तौलापुर गांव स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में बापौली निवासी राजकुमार उम्र 35 साल, अत्तौलापुर के कृष्ण और मोहाला गांव के इमरान फैक्टरी में काम पर आए थे। राजकुमार पानी के टैंक में उतरा। वह करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आया और न ही उसकी कोई प्रतिक्रिया आई। कृष्ण और इमरान उनको देखने के लिए नीचे उतरे। वे दोनों भी अंदर ही रह गए। उनके दूसरे साथी मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर घुसे। वे बड़ी मुश्किल से उनको बाहर निकालकर लाए। इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस तीनों को एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। श्रमिकों ने बताया कि फैक्टरी जींद निवासी दिनेश गर्ग ओर जतिन गर्ग की है। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। सनौली थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज कर लिया था। अत्तौलापुर के राजकुमार की रविवार को तबीयत और बिगड़ गई थी। उनको दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनकी सोमवार सुबह मौत हो गई। अत्तौलापुर गांव स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी के पानी के टैंक में डूबने से दूसरे श्रमिक की भी मौत होने की सूचना मिली है। एक श्रमिक को पार्क अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; हवाला ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और 2.5 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद — गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे, हथियार हासिल करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे: डीजीपी गौरव यादव – पाक स्थित हैंडलर भारतीय क्षेत्र में हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; हवाला ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और 2.5 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद — गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे, हथियार हासिल करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे: डीजीपी गौरव यादव – पाक स्थित हैंडलर भारतीय क्षेत्र में हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर