गुरुग्राम, 21 सितम्बर।
सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड की भारी कमी के कारण मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को एक ही बेड पर दो नहीं, बल्कि तीन मरीजों का इलाज किया गया। अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों ने व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की इस तरह कमी होना चिंताजनक है। एक ही बेड पर कई का इलाज न केवल मरीजों के लिए असुविधाजनक है, बल्कि इससे संक्रमण का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। भीड़भाड़ और संसाधनों की कमी के चलते मरीजों को सही देखभाल नहीं हो पा रही।
चिकित्सकों की मानें तो बदलते मौसम और हाल की बारिश के चलते जिले में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पताल की ओपीडी में बीते कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा 400 पार हो गया है, जिनमें अधिकतर बुखार से पीड़ित पाए गए। यह संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने सीमित संसाधनों के बावजूद मरीजों का इलाज जारी रखा लेकिन हालात दशार्ते हैं कि स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की जरूरत है। समय रहते व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
इन दिनों बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। इस वजह से भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुए 10 अतिरिक्त स्ट्रेचर बेड की सुविधा दी गई है ताकि अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों को कोई असुविधा न हो।
– डॉ. लोकवीर, पीएमओ
