सिग्नेचर टावर से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक लगाए जा रहे क्रैश बैरियर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुग्राम, 21 सितम्बर।
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सिग्नेचर टावर से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक 45 खतरनाक प्वाइंट्स (हैजर्ड) को चिन्हित किया गया है। यह सभी प्वाइंट्स यातायात पुलिस की ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) की विंग की तरफ से निरीक्षण करने पर पाए गए हैं। अब यातायात पुलिस की तरफ से इन सभी प्वाइंट्स पर क्रैश बैरियर लगाने का काम किया जा रहा है।
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर कई वाहन तेजी से चलते हैं। अनियंत्रित होकर या किसी अन्य कारण से जब वाहन इन खतरनाक प्वाइंट्स (हैजर्ड) पर टकराते हैं तो ज्यादा नुकसान होता है। कई बार वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस की तरफ से इन सभी प्वाइंट्स पर क्रैश बैरियर लगाने का कार्य किया जा रहा है। हीरो होंडा चौक के साथ ही कुछ अन्य प्वाइंट्स पर क्रैश बैरियर लगा भी दिए गए हैं।यातायात पुलिस की तरफ से शहर में 300 जगहों पर सीएसआर के तहत क्रैश बैरियर लगाए गए जा चुके हैं।
क्रैश बैरियर से टकराने पर वाहन के साथ चालक को कम होता है नुकसान
क्रैश बैरियर में निचले हिस्से में टायर लगा होता है। ऐसे में जब वाहन उससे टकराता है तो वह उस झटके को झेलते हुए वाहन की गति को रोक देता है। अगर वाहन की रफ्तार कम है तो क्रैश बैरियर से टकराने के बाद वहीं पर रुक जाता है। ऐसे में वाहन के साथ ही चालक को कम चोट पहुंचने की उम्मीद रहती है।
ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर के सर्वे में खतरनाक प्वाइंट्स के बारे में पता चला है। इन सभी प्वाइंट्स पर क्रैश बैरियर लगाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर इन प्वाइंट्स को लेकर सर्वे किया जा रहा है।
– डॉ. राजेश मोहन, पुलिस उपायुक्त, यातायात

Leave a Comment

सिमी चहल और मैंडी तखर 9 साल बाद “टूट पैनी इंग्लिश ने!” के साथ एक साथ वापस आ रहे हैं, 2026 में रिलीज़ होगी “पंजाबी सिनेमा को बम्बूकाट, रब्ब दा रेडियो और दाना पानी जैसी कालजयी क्लासिक फिल्में देने के बाद, जस ग्रेवाल एक और भीड़ खींचने वाली फिल्म के साथ वापस आ गए हैं।”

सिमी चहल और मैंडी तखर 9 साल बाद “टूट पैनी इंग्लिश ने!” के साथ एक साथ वापस आ रहे हैं, 2026 में रिलीज़ होगी “पंजाबी सिनेमा को बम्बूकाट, रब्ब दा रेडियो और दाना पानी जैसी कालजयी क्लासिक फिल्में देने के बाद, जस ग्रेवाल एक और भीड़ खींचने वाली फिल्म के साथ वापस आ गए हैं।”

श्री राम शरणम् , श्री राम पार्क में चल रहे श्री रामायण ज्ञान यज्ञ में संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि वाल्मीकि रामायण के बालकांड में, ऋषि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से उनके पुत्र राम को अपने यज्ञ की रक्षा के लिए मांगा