साहिबाबाद, 21 सितम्बर।
टीलामोड़ थानाक्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी महिला दुकानदार कविता देवी का मोबाइल चुराकर चोर ने उनके बैंक खाते से 21.50 हजार रुपये निकाल लिए। 28 जुलाई को मामला सामने आने के बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 19 सितंबर को डीसीपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज मुकदमे में कविता देवी ने बताया कि वह घर के पड़ोस में ही किराना दुकान संचालित करती हैं। 28 जुलाई को दुकान से चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद मोबाइल में चल रहे पेटीएम एप की मदद से पांच बार में 21.50 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने जब कंपनी से दूसरी सिम जारी करवाने के बाद उसे शुरू किया तब खाते से रुपये कटने का पता चला। आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत की। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बैकअप अलग-अलग कैमरों से लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया जाएगा।
