सोनू टुटेजा
बठिंडा 21 सितंबर। संगत क्षेत्र के गांव भगवानगढ़ में सीआईए-2 पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 130 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए। मौके से महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका बेटा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सीआईए-2 को सूचना मिली थी कि गांव भगवानगढ़ की अनाज मंडी में एक महिला और एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड की। रेड के दौरान युवक मौके से भागने में कामयाब रहा, जबकि उसकी मां को हिरासत में ले लिया गया। संगत पुलिस थाना के सहायक थानेदार हरमनजोत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान परमजीत कौर वासी गांव भगवानगढ़ के रूप में हुई है। उसका बेटा रंजीत सिंह फिलहाल फरार है। पुलिस ने मौके से 130 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और परमजीत कौर को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया गया है। वहीं, फरार चल रहे रंजीत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
—