अमृतसर 21 सितंबर। पाकिस्तान के नारोवाल जिले में बने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। हालांकि भारतीय सिख श्रद्धालु अभी यहां नहीं जा पाएंगे। केंद्र सरकार ने कॉरिडोर खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया है। पंजाब कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ एसजीपीसी ने केंद्र के इस रवैये पर विरोध जताया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हाल में आई बाढ़ के दौरान करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में 11 फीट तक पानी भर गया था। इसलिए गुरुद्वारे को बंद करना पड़ा। अब बाढ़ का पानी उतरने के बाद मरम्मत और सफाई का काम पूरा करके श्रद्धालुओं को यहां दर्शन की अनुमति दे दी गई है। इसके बावजूद भारतीय श्रद्धालु यहां नहीं जा पा रहे क्योंकि मई महीने में हुए ऑपरेशन सिंदूर के समय से ही करपारपुर कॉरिडोर बंद पड़ा है।
क्रिकेट मैच खेला जा सकता, लेकिन धार्मिक यात्रा नहीं हो सकती
केंद्र सरकार से करतारपुर कॉरिडोर तुरंत खोलने की मांग लगातार की जा रही है। हाल में भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप में मैच होने के बाद इसने और जोर पकड़ लिया। पंजाब की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों और सिख संगठनों का कहना है कि जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जा सकता है तो धार्मिक यात्राओं पर रोक क्यों? अकाली दल वारिस पंजाब दे (अमृतपाल सिंह समूह) के पार्टी प्रवक्ता ईमान सिंह खारा ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो सकते हैं, तो करतारपुर कॉरिडोर बंद रखना बिल्कुल ठीक नहीं है।
—