भाजपा का पलटवार, सीनियर डिप्टी मेयर रूस से मांगें जवाब
चंडीगढ़, 21 सितंबर। ट्राईसिटी में एक बार फिर नगर निगम में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्ष के बीच सियासी माहौल गर्माने लगा है। दरअसल मेयर हरप्रीत कौर बबला के विदेश दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की नुमाइंदी कर रहे सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने मेयर के दौरे पर सवाल उठाते हुए आरटीआई के तहत जानकारी मांग ली। उन्होंने नगर निगम सेक्रेटरी से भी ब्रिक्स दौरे से संबंधित जानकारी देने का अनुरोध किया। बंटी के मुताबिक कि मेयर बबला इस समय विदेश में हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह दौरा सरकारी है या निजी। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर यह सरकारी दौरा होता तो नगर निगम का कोई अधिकारी उनके साथ जाता, लेकिन ऐसा नहीं है।
बंटी ने आरटीआई के माध्यम से नगर निगम सेक्रेटरी से मेयर के रूस दौरे पर कई सवाल किए। मसलन, क्या यह नगर निगम का है या मेयर का निजी दौरा है ? इस दौरे पर कितना खर्च हुआ और खर्च किसने वहन किया ? ब्रिक्स से आए निमंत्रण की प्रति और मेयर के साथ गए अधिकारियों की संख्या बताएं। ब्रिक्स दौरे में जाने के लिए मंजूर की गई छुट्टी की प्रति दें। ब्रिक्स से जुड़े मेयर के दौरे के सबूत/कागजात उपलब्ध कराएं।
क्या बीजेपी बौखला गई ?
वहीं, चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास शहर के विकास को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को मेयर के दौरे को लेकर कोई आशंका है, तो वे सीधे रूस को पत्र लिखकर पूछ सकते हैं कि उन्होंने चंडीगढ़ की मेयर को अपने देश में क्यों बुलाया है। मल्होत्रा ने कहा कि विपक्ष इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद कर रहा है।
————