लुधियाना हलवारा रोड पर बेकाबू कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

18 सितम्बर – लुधियाना में हलवारा रोड पर बाइक सवार व्यक्ति को तेज-रफ्तार बेकाबू कार चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति करीब 10 फुट दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर लगा और गिर गया। उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई और पैर टूट गया है।
बाइक सवार व्यक्ति को खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल का नाम जसवीर है। वह लुधियाना में शिमलापुरी का रहने वाला है। घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक बाइक पर 2 युवक सवार थे । अचानक से उनके पीछे एक तेज रफ्तार सफेद रंग की गाड़ी आती है और टक्कर मार देती है। हालांकि, गाड़ी से टकराने के तुरंत बाद ही बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उठ खड़ा हुआ। उसने उठते ही अपने साथी को भी उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। उसे पुलिस की गाड़ी में टकराने से गहरी चोट लगी थी। इसके बाद मौके पर लोग जमा हो गए। पुलिस की गाड़ी के साथ पुलिसकर्मी भी पास ही थे। उन्होंने लोगों की मदद से घायल को उठवाया और उसे अपनी ही गाड़ी से अस्पताल लेकर चले गए।

Leave a Comment

खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान सुचारू व्यवस्था के लिए हरियाणा के सभी जिलों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त प्रदेश भर के 22 जिलों के लिए खरीफ सीजन के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियाँ