19 सितम्बर –
मंडी गोबिंदगढ़। पितृ पक्ष के पावन पवित्र मौके पर पितरों को समर्पित स्थानीय गांधी नगर, गली नंबर 4 स्थित धर्मशाला में चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन आज कथा व्यास हरिओम दीक्षित जी (वृन्दावन वालों) ने अपनी मधुर वाणी से श्री गोवर्धन जी की कथा का वर्णन बड़े ही भक्तिभाव से किया गया। इस दौरान गोवर्धन पर्वत को सजाया गया, जिसमें भक्तों ने उन्हें नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवक अजय लिबड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कथा को विराम देने के बाद कढ़ी चावल का लंगर भी लगाया गया । इस मौके पर समाज सेवक अजय लिबड़ा, नंद लाल सिंगला, बबीता रानी, रजनी गुंबर, दीपिका गर्ग, शबनम गुप्ता, किरण खुरमी, पम्मी राणा, विशाली राजपूत, पुष्पा रानी, रितु, रिंकी, मधु, केशव, गुरप्रीत कौर, जस्सी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : मंडी गोबिंदगढ़ के गांधी नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा दौरान कथा व्यास हरिओम दीक्षित से आशीर्वाद लेते अजय लिबड़ा व अन्य ।