चंडीगढ़, 19 सितम्बर:
पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए मोहाली से तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि अगले 45 दिनों तक निःशुल्क चिकित्सा जांच की जाएगी तथा दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी तथा गंभीर मामलों में मरीजों को आगे के उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में रेफर किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएगी तथा पंजाब को अधिक मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज फाजिल्का जिले का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया और कहा कि हमारी सरकार ने 45 दिनों के भीतर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनजीवन को पटरी पर लाने का लक्ष्य रखा है। हम पूरी तरह सतर्क हैं ताकि कोई गंभीर बीमारी न फैले। उन्होंने जिले के गैर-सरकारी संगठनों के साथ भी बैठक की और बाढ़ संकट के दौरान जनसेवा में निभाई गई उनकी भूमिका की सराहना की।
डॉ. बलबीर सिंह ने मिशन चढ़दी कला के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमारे पंजाबी हमेशा दूसरों की मदद के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि rangla.punjab.gov.in वेबसाइट पर जाकर दान दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार यह राशि बाढ़ राहत कार्यों पर खर्च करेगी। उन्होंने गैर-सरकारी संगठनों से लोगों के मानसिक और सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए एक गाँव गोद लेने की भी अपील की।