हरियाणा में गुंडागर्दी का नंगा नाच, गुरुग्राम में स्कॉर्पियो सवार युवकों ढाबा मालिक को लाठी-डंडों से पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, बचाने आया ढाबा को बचाने आया बेटा भी जख्मी

गुरुग्राम/19 सितंबर। हरियाणा में सैनी सरकार के क्राइम खत्म करने के दावों के बावजूद अपराधियों में खाकी वर्दी का खौफ खत्म हो चुका है। गुरुग्राम में वीरवार आधी रात को कार सवार युवकों ने ओल्ड दिल्ली रोड पर डूंडाहेड़ा में एक ढाबा संचालक और उसके बेटे को बीच सड़क पर काफी देर तक बेहरमी से पीटा। उन्होंने हवा में पिस्तौल लहराकर लोगों को भी डराया।
जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर केस दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवकों में अनीश, मनीष निवासी ढूंढाहेड़ा व संदीप चंदौली, बनारस शामिल है। बताते हैं कि आरोपियों का ढाबा संचालक से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हिंसक हो गया। स्कॉर्पियो सवार युवकों ने ढाबा संचालक और उसके बेटे पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। मारपीट में ढाबा संचालक और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। ढाबा संचालक के मुताबिक आरोपी अनीश शराब के नशे में था। उसने होटल से खाना पैक करवाया और बिना रुपए दिए लौटने लगा। जब मैंने खाने के रुपए मांगने पर उसने गाली-गलौज की और मेरे साथ हाथापाई करते हुए कहने लगा कि 25 मिनट में इसका अंजाम भुगतेगा। यह कहकर वहां से चला गया।
थोड़ी देर बाद स्कूटी पर बाकी दो आरोपी मनीष और संदीप के साथ आया और मारपीट करने लगे। इतने में पीछे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसमें से 4-5 युवक उतरे, जिनके हाथ ने लाठी डंडे थे, जिन्होंने आते ही इसे मारना-पीटना शुरू कर दिया।

Leave a Comment

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*