पंजाब में तरनतारन उप-चुनाव में कांग्रेस ने इंचार्ज बनाया सुखबिंदर सरकारिया को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल ने साझा की जानकारी मंजूरी देने के बाद

चंडीगढ़/19 सितंबर। पंजाब के तरनतारन विधानसभा हल्के में होने वाले उप-चुनाव के लिए कांग्रेस एक्टिव हो गई है। पार्टी ने सीनियर कांग्रेसी नेता सुखबिंदर सिंह सरकारिया को इंचार्ज नियुक्त किया है।
पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने इसकी मंजूरी दे दी। यह फैसला पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा से विचार विमर्श के बाद लिया गया। यहां गौरतलब है कि तरनतारन से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का तीन महीने पहले निधन हो गया था। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद तरनतारन की सीट खाली होने के बाद अब यहां उप-चुनाव होने हैं।
यहां बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने तरनतारन में होने वाले उप-चुनाव के लिए तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थीं। पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी को इंचार्ज नियुक्त किया हुआ था। जबकि पूर्व सीपीए केडी भंडारी और पूर्व विधायक रवि करण सिंह काहलों को सह-इंचार्ज नियुक्त किया था।

Leave a Comment

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*