पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने किया सुसाइड, 5 पर मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 19 सितंबर। पंजाब के अबोहर में पत्नी के कथित अवैध संबंधों से परेशान एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कोठी फैज निवासी धीरा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की बहन मनप्रीत कौर के बयानों पर धीरा सिंह की पत्नी, सास, ससुर, चाचा और पत्नी के प्रेमी ताजविंदर सिंह निवासी मौजगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 18 सितंबर की दोपहर को धीरा सिंह ने अपने ससुरालियों द्वारा की गई मारपीट से दुखी होकर यह कदम उठाया। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। मृतक धीरा सिंह की बहन मनप्रीत कौर निवासी रत्ताखेड़ा ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की शादी मंडी डबवाली सिरसा निवासी युवती से हुई थी। उसकी पत्नी की मौजगढ निवासी ताजविंदर सिंह से अक्सर फोन पर बातचीत होती थी। धीरा सिंह को जब इस बात का पता चला तो वह इसका विरोध करता था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था।

झगड़ा कर चाचा के पास जाकर रहने लगी

एक महीने पहले धीरा सिंह की पत्नी झगड़ा करके अपने चाचा परमजीत सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब के पास जाकर रहने चली गई। अगले दिन जब धीरा सिंह उसे लेने गया, तो ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे वहीं छोड़कर चले गए। इसी बात से आहत होकर धीरा सिंह ने 18 सितंबर को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Comment

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*