राजस्थान से बदमाश की गाड़ी का पीछा करते भिवानी में एएसआई की सड़क हादसे में मौत, 2 पुलिस मुलाजिम जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

झुंझून से आते हुए पिकअप से टक्कर में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

हरियाणा,, 18 सितंबर। यहां भिवानी में बदमाश का पीछा करते आ रही पुलिस की गाड़ी की पिकअप की टक्कर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में एएसआई की मौत हो गई। जबकि दो पुलिस मुलाजिम जख्मी हुए।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनूं जिले की गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह फौगाट बुधवार रात पुलिस टीम के साथ अपराधियों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। पुलिस जैसे ही भिवानी पहुंची, उसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस पूरे हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमें से एक का तो दो दिन पहले ही कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोशन हुआ था।
बताते हैं कि कल देर रात करीब 10 बजे झुंझुनूं जिले की गाडाखेड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि सिंघाना क्षेत्र का एक अपराधी वाहन लेकर लोहारू की ओर आ रहा है। चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट अपने साथियों के साथ तुरंत गश्त पर निकले और अपराधी के वाहन का पीछा करते हुए लोहारू क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस बल, डायल-112, डिटेक्टिव स्टाफ और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत लोहारू के सरकारी अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इस हादसे में पुलिसकर्मी आशाराम(48) व रमेश (37) घायल हो गए। जबकि गंभीर रूप से घायल शेर सिंह फोगाट को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान वहां उनकी मौत हो गई।

Leave a Comment

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह