रहें साइबर ठगों से अलर्ट : झज्जर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 18 आरोपी अरेस्ट, पंजाब समेत कई राज्यों से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक फ्लैट में चल रहे थे ठगी का गोरखधंधा, आखिरकार साइबर क्राइम टीम के हत्थे चढ़े

हरियाणा,,, 18 सितंबर। साइबर ठगों का नेटवर्क हरियाणा में सक्रिय है। झज्जर में थाना साइबर क्राइम की टीम ने विदेशी नागरिकों के साथ तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर उनके साथ साइबर फ्रॉड करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के मुताबिक पुलिस टीम को अहम सूचना मिली थी। जिसके अनुसार ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर 17 के फ्लैट में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। डो अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। साइबर थाने प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगुवाई में एक विशेष टीम वहां पहुंची तो दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर शार्क पीबीएक्स डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर रहे थे। इसके बाद फ्लैट के कमरों में जाकर देखा तो लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर शार्ट पीबीएक्स के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी करने का काम कर रहे थे।
पुलिस कमिश्नर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें, क्योंकि जालसाज अक्सर गूगल पर नकली ग्राहक सेवा नंबर देते हैं। इसलिए किसी भी ग्राहक सेवा नंबर को गूगल पर सर्च करने से बचें। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो साइबर क्राइम थाने या नजदीकी पुलिस थाने में जाकर साइबर डेस्क व नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Leave a Comment

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह