युवाओं को विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ने का बेहतरीन मंच

PM addressing at the launch of Viksit Bharat @ 2047: Voice of Youth via video conferencing on December 11, 2023.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 18 सितंबर — युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई माई भारत के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, विचार-विमर्श और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करना है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह संवाद युवाओं को विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ने का बेहतरीन मंच है। कार्यक्रम की शुरुआत माई भारत क्विज से हो गई है, जो 12 भाषाओं में आयोजित की जा रही है।

प्रथम चरण में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है जिसमें 10 हजार विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके बाद निबंध लेखन, प्रस्तुति और संवाद सत्र के अगले चरण होंगे। युवा लिंक के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है।

उक्त क्विज में हिस्सा लेने के लिए युवा http://mybharat.gov.in/ पर लॉगिन करके भाग ले सकते हैं। भाग लेने वाले युवाओं को साथ के साथ प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त हो रहे हैं।

Leave a Comment

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह