लुधियाना 18 सितंबर। लुधियाना पुलिस कमिश्नर की और से वीरवार को कई पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसके चलते एसएचओ और चौकी इंचार्ज समेत 20 अधिकारियों व मुलाजिमों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में जारी किए गए आदेशों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर धर्मपाल का चौकी कोचर मार्केट से तबादला करते हुए उन्हें थाना मॉडल टाउन के एडिशनल एसएचओ नियुक्त किया गया है। इसी तरह एएसआई कपिल शर्मा को पुलिस लाइन से चौकी मराडो के इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर गुलजिंदर पाल सिंह को थाना दुगरी एसएचओ, इंस्पेक्टर परमवीर सिंह को आरआई पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर अमृतपाल शर्मा को एसएचओ थाना डिवीजन नंबर आठ, एसआई अमरजीत सिंह को पुलिस लाइन, एसआई लखविंदर मसीह को इंचार्ज चौकी कोचर मार्केट, एसआई तरसेम सिंह को थाना सदर, एएसआई अश्वनी कुमार को इंचार्ज रघुनाथ एन्क्लेव, एएसआई रविंदर कुमार को इंचार्ज बसंत पार्क, एएसआई जसविंदर सिंह को एएसआई बस स्टैंड, एएसआई सुनील कुमार को इंचार्ज जगतपुरी, एएसआई सुखजिंदर सिंह को थाना सलेम टाबरी, एएसआई सुभाष चंद को इंचार्ज चौकी घुमारमंडी, एएसआई धर्मवीर सिंह को इंचार्ज चौकी कोर्ट कांप्लेक्स, एएसआई राज कुमार को इंचार्ज चौकी डीएमसी, एएसआई सवरन सिंह को थाना डिवीजन पांच, एससी इंद्रजीत सिंह को थाना डिवीजन छह, एएसआई मेवा सिंह को थाना डिवीजन पांच और हेड कांस्टेबल मनप्रीत सिंह को थाना डिवीजन नंबर आठ में तैनात किया गया है।
—