विडंबना : चंडीगढ़ लॉन टेनिस स्टेडियम को खेल विभाग ने लिया कब्जे में, खिलाड़ियों का हॉस्टल भी कराया खाली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लीज खत्म होने पर बड़ा एक्शन, विभाग का दावा-खिलाड़ियों को नहीं आएगी कोई दिक्कत

चंडीगढ़,,, 18 सितंबर। एक तरफ, केंद्र और राज्य सरकारें खेलों को बढ़ावा देने के दम भरती है, दूसरी ओर खिलाड़ियों को जब-तब बड़ी अड़चनें आती रहती हैं। चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद यहां गवर्नर द्वारा संचालित प्रशासन से खेलों के मामले में बड़ी चूक हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्राईसिटी में लीज खत्म होने के बाद वीरवार को चंडीगढ़ खेल विभाग ने चंडीगढ़ लॉन टेनिस स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया। हद ये कि खिलाड़ियों से उनका हॉस्टल भी खाली करा लिया गया। दरअसल अब खेल विभाग इस स्टेडियम को खुद संचालित करेगा और यहां नए कोच और अन्य स्टाफ भी भर्ती करेगा।
हालांकि खेल विभाग ने यह दावा भी किया कि स्टेडियम में
अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। वे अपने समय पर आकर प्रेक्टिस कर सकते हैं। इससे पहले वीरवार सुबह सात बजे स्टेडियम को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू हो गई थी। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था। भले ही खेल विभाग की कार्रवाई तकनीकी तौर पर जायज है, लेकिन खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में रोष बना है।

Leave a Comment

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर