अमृतसर में एक युवक पर जानलेवा हमला: कड़ों से घायल किया और पगड़ी उतार कर बेअदबी की, अपने साथ ले गए, ज्ञानी कहकर पुकारने का विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

18 सितम्बर – अमृतसर की रामनगर कॉलोनी में बुधवार देर रात कुछ युवकों ने एक सिख युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल युवक को दातार और कड़ों से घायल किया, बल्कि उसकी पगड़ी उतारकर बेअदबी भी की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रामनगर कॉलोनी निवासी भवदीप सिंह चंडीगढ़ में फोटोग्राफी करता है। वह कल रात चंडीगढ़ से अपने घर लौटा था। किसी काम से वह स्कूटी पर बाहर निकला तो रास्ते में कुछ प्रवासी युवक खड़े थे। उन्होंने भवदीप को “ज्ञानी” कहकर पुकारा, जिस पर उसने एतराज जताया और कहा कि उसे इस तरह न बुलाया जाए। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और प्रवासी युवकों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। भवदीप ने जब खुद को बचाने की कोशिश की तो देखते ही देखते 17–18 युवक और मौके पर आ धमके और उन्होंने दातार तथा कड़ों से हमला कर दिया। इस दौरान उसकी पगड़ी उतारकर नीचे फेंक दी गई। हैरानी की बात यह रही कि हमलावर पगड़ी को भी उठाकर अपने साथ ले गए और उसकी बेअदबी की। गंभीर रूप से घायल भवदीप को मोहल्ला वासियों ने बचाया, तब जाकर हमलावर मौके से फरार हुए। मोहल्ला निवासी कुलविंदर कौर और अमरजीत कौर ने बताया कि भवदीप और उसका भाई अकेले रहते हैं। उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है और दोनों बेहद शरीफ बच्चे हैं। लेकिन इलाके में रह रहे कई प्रवासी युवक चोरी और गुंडागर्दी जैसी घटनाओं में शामिल रहते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ औपचारिक चक्कर लगाकर चली जाती है और ठोस कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने मांग की कि इलाके में रह रहे सभी प्रवासियों की कड़ी जांच हो, उनकी पहचान और दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाए।
इधर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में दो पक्षों के बीच झगड़े की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment