चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को ‘सौगात’ मिलेगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पर्किंग, लैंडिंग चार्ज माफ करने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा, उदयपुर-अयोध्या-प्रयागराज के लिए मिलेंगी नई उड़ानें

चंडीगढ़,,, 18 सितंबर। यहां शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन ने अहम फैसला किया है। जिसके नई इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने वाली एयरलाइंस को अब बड़ी राहत मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग चार्ज, लैडिंग चार्ज, कार्गो चार्ज माफ करने के साथ ही मार्केटिंग और प्रचार-प्रसार में भी छूट दी जाएगी। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इस संबंध में कई नीतियां तैयार कर केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय को भेज दी हैं। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अजय वर्मा के अनुसार इन रियायतों से एयरलाइंस को हर महीने लगभग एक से 1.5 करोड़ रुपए का फायदा होने की उम्मीद है।
साथ ही बताया कि कोलकाता में हाल ही में हुई बैठक में प्वाइंट ऑफ कॉल का मुद्दा उठाया गया। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भी हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ ही चंडीगढ़ के सांसद ने इस विषय को जोरदार तरीके से रखा। सिविल एविएशन मंत्रालय अब इस पर विचार कर रहा है। मंत्रालय देश के 17 एयरपोर्ट को प्वाइंट ऑफ कॉल में शामिल करने की योजना बना रहा है। इसमें उन्हीं देशों के लिए उड़ानें शुरू करने का विचार है, जिनकी यात्रा 7 से 8 घंटे में पूरी हो सके।
कई एयरलाइंस चंडीगढ़ से उदयपुर, अयोध्या और प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में हैं। हालांकि इस समय देश में लगभग 400 एयरक्राफ्ट की कमी है, लेकिन 2026 तक 200 नए हवाई जहाज एयरलाइंस कंपनियों को मिलने वाले हैं।

Leave a Comment