जीरकपुर,, 18 सितम्बर –
बलटाना के वधावा नगर स्थित शराब ठेके पर देर रात हुए हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित संदीप कुमार की शिकायत पर दो नामजद व 5-6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
धारदार हथियारों से हमला, चिल्लाने पर फरार हुए हमलावर
शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने बताया कि 12 सितंबर की रात वह दोस्तों यश कुमार और अनिल कुमार के साथ ठेके पर बैठे थे। बाहर निकलने पर पास बैठे युवकों ने उन्हें घेर लिया। संदीप पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उसकी बांह पर गहरी चोट लगी। बीच-बचाव में आए अनिल की आंख पर भी गंभीर चोट आई। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
दो नामजद, कई अज्ञात पर केस दर्ज
घायल संदीप और अनिल को यश ने अपनी गाड़ी से पंचकूला के सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने संदीप के बयान पर गुरदीप सिंह और डिंका को नामजद किया है, जबकि उनके 5-6 अज्ञात साथियों के खिलाफ भी बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 3(5) और 351 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





