Listen to this article
जीरकपुर,, 18 सितम्बर –
चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर सिंघपुरा चौक से सीटीयू बस में चढ़ते समय हरियाणा पुलिस की रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर के हाथ से सोने का कड़ा चोरी हो गया।
पीड़िता रजनी, निवासी जीरकपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-17, चंडीगढ़ जाने के लिए बस में चढ़ रही थीं। इसी दौरान 7-8 महिलाएं उनके पास आ गईं। इनमें से कोई भी बस में नहीं चढ़ी, लेकिन बाद में बस में बैठने पर पता चला कि उनके हाथ का करीब 2 तोले का सोने का कड़ा चोरी हो चुका है।
रजनी ने तुरंत तलाश की, लेकिन महिलाएं वहां से गायब हो चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने थाना जीरकपुर में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में अज्ञात महिलाओं के गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।