17 सितम्बर – लुधियाना में अपोलो अस्पताल के एक सीनियर टेक्नीशियन से लूट हुई है। ड्यूटी से घर लौटते समय चार लुटेरों ने उन्हें रोका और मारपीट कर बाइक छीन ली। टेक्नीशियन जगराओं के अपोलो अस्पताल में काम करते है। रायकोट सिटी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगढ़ सिविया निवासी हरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना उस समय हुई जब वह देर रात अपनी ड्यूटी खत्म कर रायकोट पहुंचे और बस स्टैंड से अपने गांव रामगढ़ सिविया की ओर जा रहे थे। वीवा कैम फैक्ट्री से आगे सूआ पुल चढ़ने से पहले, एक पेड़ के पीछे छिपे चार लुटेरे अचानक उनके सामने आ गए और उन्हें रोक लिया। लुटेरों ने हरपाल सिंह के साथ मारपीट की और उनकी बाइक छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे सड़क से नीचे उतरकर बरनाला रोड की तरफ फरार हो गए। हरपाल सिंह ने तुरंत रायकोट पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
