1800 विद्यार्थियों को बताया डेंगू, मलेरिया से कैसे करें बचाव स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा फैल सकती हैं बीमारियां 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना,,, 17  सितंबर/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में आम जनता और विद्यार्थियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि बारिश के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, टाइफाइड और पीलिया जैसी भयानक बीमारियाँ फैल सकती हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मास मीडिया विंग द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखेवाल में पढ़ने वाले 1800 विद्यार्थियों और लगभग 40 अध्यापकों को जागरूक किया गया।
घरों की छतो तथा आसपास बारिश के रुके पानी में पनप सकता है डेंगू का मच्छर
जिला मास मीडिया एवं सूचना अधिकारी परमिंदर सिंह और जिला बीसीसी समन्वयक बरजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि बारिश का पानी अक्सर गलियों, छतों, खाली प्लॉटों और अन्य जगहों पर जमा हो जाता है। यह पानी मच्छरों का प्रजनन स्थल बन जाता है।
बताएं बीमारियों के लक्षण
उन्होंने बताया कि मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियाँ तेजी से फैलती हैं। डेंगू के लक्षणों में बुखार, बदन दर्द और प्लेटलेट्स की कमी शामिल है। मलेरिया के मरीजों को बुखार और कंपकंपी होने लगती है। चिकनगुनिया में तेज बुखार और जोड़ों में दर्द होता है। इसी तरह, दूषित पानी के इस्तेमाल से डायरिया, टाइफाइड और पीलिया जैसी बीमारियाँ भी फैलती हैं।
कैसे करें बचाव
दूषित पानी से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, आंतों के रोग, हेपेटाइटिस और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि अपने घरों में और आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर, टंकी, गमलों और छतों पर रखे पानी को सप्ताह में कम से कम एक बार खाली करके सूखा रखना चाहिए। पीने के पानी को हमेशा उबालकर या छानकर इस्तेमाल करना चाहिए।   इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद था।

Leave a Comment