जीरकपुर,,,17 सितम्बर –
भबात क्षेत्र स्थित एक दवा गोदाम के बाहर खड़े ट्रक से दवाइयों के डिब्बे चोरी होने का मामला सामने आया है। कंपनी के मैनेजर अजय कुमार की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजय कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी का ट्रक अहमदाबाद जाने के लिए 409 डिब्बों के साथ दवा गोदाम से रवाना हुआ था। ट्रक को सील लगाकर सोमवार रात करीब 9 बजे भबात रोड पर खड़ा किया गया। ड्राइवर धर्मपाल ट्रक में ही सो गया था। सुबह करीब 6 बजे जब उसने ट्रक की जांच की तो पिछला दरवाजा खुला मिला और सील टूटी हुई थी।
शक होने पर उसने तुरंत मैनेजर अजय कुमार को सूचना दी। अजय कुमार अपने साथी विनोद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और माल की गिनती की। गिनती के दौरान 106 डिब्बे कम पाए गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।