डेराबस्सी,, 17 सितम्बर –
लायन्स क्लब डेराबस्सी समाज सेवा के कार्य इंडस्ट्री एसोसिएशन डेराबस्सी के साथ मिलकर करेगा। यह अहम फैसला आज लायन्स क्लब डेराबस्सी की कार्यकारी समिति और इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान लिया गया।
लायन्स क्लब के प्रधान लायन बलकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में दोनों संस्थाओं ने एक-दूसरे को सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इसी बैठक के दौरान गांव भांखरपुर के निवासी प्रधान सिंह ने मृत्यु उपरांत अपना शरीर शोध कार्यों के लिए दान करने का एलान किया और इस संबंध में सहमति पत्र क्लब प्रधान को सौंपा।
इस महान कार्य के लिए लायन्स क्लब डेराबस्सी के प्रधान बलकार सिंह, एम.जे.एफ. लायन कृष्णपाल शर्मा और उद्योगपति विजय मित्तल की अगुवाई में समाजसेवी प्रधान सिंह को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री के.पी. शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब डेराबस्सी समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। लायन्स क्लबों की प्रेरणा से आंख और अंगदान के क्षेत्र में मिसाल कायम की गई है। समाज सेवा न केवल इंसान को समाज में सम्मान दिलाती है बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी जीवन को सफल बनाती है। उन्होंने प्रधान सिंह भांखरपुर के इस फैसले की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि क्लब के सदस्य स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में भी सहयोग करेंगे।
आज की बैठक में एम.जे.एफ. लायन कृष्णपाल शर्मा, इंडस्ट्री एसोसिएशन डेराबस्सी के प्रधान विजय मित्तल, सचिव आर. अग्रवाल, डॉ. बर्खा राम, केवल गोयल, हरदीप सिंह, प्रेम सिंह, सुरजीत सिंह, देव राज सिंह, डॉ. किरपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01
लायन्स क्लब डेराबस्सी और इंडस्ट्री एसोसिएशन की बैठक के दौरान भांखरपुर निवासी प्रधान सिंह मृत्यु उपरांत शरीर शोध कार्यों के लिए दान करने संबंधी घोषणा करते हुए।