डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी,, 17 सितम्बर –

बाढ़ पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। एसोसिएशन ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह को डिटॉल साबुन, बैंड-एड, जेंटियन वायलेट पेंट और ओडोमॉस क्रीम जैसी ज़रूरी सामग्री सौंपी।

एसोसिएशन के प्रधान डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद गांवों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा है। इसी कारण एसोसिएशन द्वारा दी गई सामग्री से किटें तैयार करके इन्हें बाढ़ पीड़ित परिवारों तक घर-घर पहुंचाया जाएगा।

इस मौके पर डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन हमेशा समाज सेवा में आगे रहती है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बाढ़ के दौरान भी एसोसिएशन ने लोगों को बड़ी सहायता दी थी। उन्होंने कहा कि यह सहयोग पीड़ित परिवारों को स्वच्छता बनाए रखने और बुनियादी इलाज में बहुत मददगार साबित होगा।

एस.एम.ओ. ने मेडिकल एसोसिएशन के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मुश्किल समय में समाज के साथ खड़ा होना ही सच्ची सेवा है।

इस अवसर पर उप-प्रधान डॉ. गुरशरण आनंद, हेल्थ इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह, डॉ. अंसारी, डॉ. तुषार कश्यप, डॉ. शुभम शर्मा और डॉ. राघव गुप्ता भी मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन
डेराबस्सी सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. धर्मेंद्र सिंह को मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल सामग्री सौंपते हुए।

Leave a Comment