जीरकपुर,, 17 सितम्बर –
नगर परिषद जीरकपुर की सेनेटरी ब्रांच ने मंगलवार को बिशनपुरा डम्पिंग ग्राउंड पर छापामारी कर मिक्स कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान गीला और सूखा कूड़ा अलग न करके लाने वाली 7 रेहड़ियों के चालान काटे गए। परिषद की टीम ने साफ कर दिया कि किसी को भी मिश्रित कचरा डम्पिंग प्वाइंट पर डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सेनेटरी इंस्पेक्टर ने बताया कि कई बार हिदायत देने के बावजूद लोग गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं कर रहे थे। लगातार मिल रहे शिकायतों के बाद टीम ने मंगलवार सुबह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अब नगर परिषद रोजाना निगरानी करेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान जारी किए जाएंगे।
इंस्पेक्टर ने लोगों से अपील की कि घरों और दुकानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डिब्बों में इकट्ठा करें। गीले कचरे में रसोई से निकलने वाला जैविक कचरा, फल-सब्जी के छिलके और बचे हुए खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जबकि सूखे कचरे में प्लास्टिक, कागज, बोतलें और अन्य गैर-जैविक कचरा आता है। उन्होंने कहा कि दोनों तरह का कचरा अलग-अलग करने से डम्पिंग ग्राउंड पर कचरे को प्रोसेस करने में आसानी होगी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।
नगर परिषद ने चेतावनी दी कि जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। परिषद ने यह भी कहा कि क्षेत्र के सभी कूड़ा कलेक्टरों और रेहड़ी चालकों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे सिर्फ अलग-अलग किया हुआ कचरा ही डम्पिंग ग्राउंड तक लेकर आएं। नगर परिषद का यह कदम साफ-सफाई अभियान को प्रभावी बनाने और शहर में गंदगी कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।