पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा घायल:अंबाला में शेरा की शूटिंग में चली गोली, कार का शीशा टूटकर चेहरे पर लगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

16 सितम्बर –
हरियाणा के अंबाला में पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा शूटिंग के दौरान गाड़ी पर गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार हुआ।
दरअसल, इन दिनों परमीश अपनी आगामी फिल्म शेरा की शूटिंग के लिए अंबाला आए हुए हैं, सोमवार को मिलिट्री एरिया में स्थित चर्च के पास परमीश की गाड़ी पर नकली गोली फायर की गई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। चूंकि परमीश इस दौरान गाड़ी के अंदर ही बैठे थे, इसलिए शीशा टूट कर परमीश के चेहरे पर जा लगा, इससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। परमीश इलाज के बाद वापस चंडीगढ़ लौट गए हैं और फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस पूरी घटना की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन परमीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जरूर शेयर की है, जिसमें उन्होंने कार की सीट पर टूटे पड़े कांच के टुकड़ों की फोटो के साथ लिखा- भगवान के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं।
13 अप्रैल 2018 की रात पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर मोहाली में हमला हुआ था। उनकी कार पर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक गोली उनके पैर में लग गई थी। यह घटना इसलिए अहम रही क्योंकि पिछले 7 सालों में यह पहला मामला था जब पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री पर गैंगस्टरों की नजर पड़ी थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी।
13 अप्रैल 2018 की रात परमीश वर्मा चंडीगढ़ में प्रोग्राम करके मोहाली स्थित सेक्टर-91 अपने फ्लैट लौट रहे थे। इसी दौरान गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा और उसके साथी उनका पीछा करने लगे। सेक्टर-91 पहुंचते ही उन्होंने परमीश की गाड़ी को रोककर फायरिंग कर दी। घायल होने के बावजूद परमीश ने 6 किलोमीटर तक कार चलाई और रास्ते में तत्कालीन SSP कुलदीप सिंह चहल को कॉल किया। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जुलाई 2018 में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दिलप्रीत बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने परमीश से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। यह केस अभी भी मोहाली अदालत में चल रहा है।