मची रही अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने कई घंटे में आग पर काबू पाया, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका
लुधियाना,,, 16 सितंबर। बीती रात लुधियाना के आत्म पार्क के पास एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। जिससे कार एसेसरीज की तीन दुकानें चपेट में आ गईं।
फायर ब्रिगेड ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
बताते हैं कि आग की चपेट में आई दुकानों में से एक सीनियर बीजेपी नेता जीवन गुप्ता की है। जब लोगों ने आग की लपटें देखीं तो शोर मचाया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पहले लोगों ने खुद आद बुझाने की कोशिश की, लेकिन इमारत चारों तरफ से बंद होने की वजह से कामयाबी नहीं मिली। बताते हैं कि आग से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
हादसे के वक्त मौके पर रुके राहगीरों के मुताबिक दुकानों के अंदर धमाके की आवाज आ रही थीं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लिंक रोड पर पानी की गाड़ी खड़ी करके बौछारें चलाई। करीब अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत और 6 से 8 पानी की गाड़ियां लगने के बाद आग पर काबू पाया गया।