डेराबस्सी के विकास को लेकर भाजपा नेता हरजीत सिंह मिंटा‌ ने केंद्रीय मंत्री रक्षाशा खडसे और महारानी परनीत कौर की चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर,,,16 सितम्बर –

भाजपा नेता हरजीत सिंह मिंटा‌ ने राजपुरा में हुई बैठक के दौरान डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विकास और भविष्य की संभावनाओं पर आज केंद्रीय मंत्री रक्षाशा खडसे और महारानी परनीत कौर की चर्चा की। इस बैठक में भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री (युवा मामले एवं खेल) रक्षाशा खडसे और पूर्व विदेश राज्य मंत्री एवं पटियाला से पूर्व सांसद महारानी परनीत कौर ने शिरकत की।

बैठक राजपुरा स्थित प्रसिद्ध मयूर सिमरन ढाबा में हुई, जहां सभी नेताओं ने एक साथ दोपहर का भोजन किया। इस मौके पर भाजपा नेता हरजीत सिंह मिंटा ने विधानसभा क्षेत्र डेरा बस्सी क्षेत्र की जरूरतों, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री रक्षाशा खडसे ने खेल और युवाओं के उत्थान के लिए केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में भी इन योजनाओं को लागू किया जाएगा। वहीं, महारानी परनीत कौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विकास के लिए सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी हैं।

बैठक के दौरान क्षेत्र की मौजूदा परिस्थितियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर खुलकर विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर भाजपा के बहुत सारे नेता वह कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा ढाबा मालिक और पुराने मित्र महिंदर कुमार पप्पू भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विशेष भोजन की व्यवस्था की।

खुशनुमा माहौल, सौहार्दपूर्ण बातचीत और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ यह मुलाकात सभी के लिए यादगार बन गई। भाजपा नेता हरजीत सिंह मिंटा व अन्य नेताओं का मानना है कि इस तरह के संपर्क न सिर्फ जनता से जुड़ाव को मजबूत करते हैं, बल्कि भविष्य में विकास की नई राहें भी खोलते हैं।

Leave a Comment