डेराबस्सी,,, 16 सितम्बर –
सीनियर भाजपा नेता एवं समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब आज बाढ़ के पानी से नहीं बल्कि नेताओं की लापरवाही से डूबा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए स्टेट डिज़ास्टर रिस्पांस फंड के 12 हज़ार करोड़ रुपये का सही इस्तेमाल नहीं किया गया। यदि यह राशि सही ढंग से खर्च की जाती तो पंजाब के गांव और शहर आज इस हालत में न होते।
डेराबस्सी में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए श्री सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार को जवाब देना ही होगा क्योंकि पंजाबियों को अपने हक़ का हिसाब चाहिए। यह फंड आपदा प्रबंधन के लिए था, न कि सरकार के प्रचार के लिए। यदि यह पैसा जमीनी स्तर पर पहुँचाया जाता तो पंजाब आज इतनी तबाही से न जूझ रहा होता।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद और पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार हर राज्य को डिज़ास्टर रिस्पांस फंड देती है और पंजाब सरकार के पास भी करोड़ों रुपये मौजूद हैं। लेकिन सरकार ने न तो बांधों को मजबूत किया और न ही नहरों के किनारों को पक्का करवाया। इसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
सैनी ने कहा कि हर साल मानसून से पहले बाढ़ से बचाव के लिए पुख़्ता इंतज़ाम होने चाहिए थे, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में तुरंत गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को फसल नुकसान का तथा आम लोगों को अन्य नुकसानों का उचित मुआवज़ा दिया जाए।
सैनी ने भरोसा दिलाया कि भाजपा बाढ़ पीड़ितों के साथ मज़बूती से खड़ी है और किसी भी हालत में लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगी। जब से बाढ़ जैसी स्थिति बनी है, भाजपा लगातार लोगों की मदद में जुटी हुई है।
इस अवसर पर बांसल (मंडल प्रधान-2), एकता नागपाल, अनुज अग्रवाल (उपाध्यक्ष ज़िला मोहाली), प्रदीप, सुदीप बत्तरा, अचिंत जी, सोनी समगौली, रमन लंबरदार समगौली, मेजर सिंह, दयाल सिंह सैनी, जसवीर पंच, बलविंदर अंटाला, मनीदीप राणा, संजीव भगवासी, अर्जन सिंह, दविंदर सिंह, बब्बू कूड़ा वाला, पुष्पिंदर मेहता, भारतवाज, विकास जैन, एडवोकेट विक्रांत, राज किशन, सूबेदार रविंदर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।