डेराबस्सी में सुंदर पेंटिंग्स पर चिपकाए जा रहे विज्ञापन, होगी कार्रवाई बस स्टैंड क्षेत्र की पेंटिंग्स बिगाड़ने वालों पर गिरेगी गाज – आशू उपनेजा नगर परिषद डेराबस्सी का अल्टीमेटम: फ्लाईओवर पिलरों की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर सख्त कदम डेराबस्सी फ्लाईओवर की सुंदर पेंटिंग्स पर चिपकाए जा रहे विज्ञापन, नगर परिषद करेगी सख्त कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी,,, 16 सितम्बर –

शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नगर परिषद डेराबस्सी की ओर से हाल ही में फ्लाईओवर के नीचे बने पिलरों पर आकर्षक और सुंदर पेंटिंग्स बनाई गई थीं। इन कलाकृतियों ने न सिर्फ इलाके को नया रूप दिया बल्कि लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा।

लेकिन अफसोस की बात है कि कुछ लोग इन कलाकृतियों की परवाह किए बिना उन पर अपने विज्ञापन और पोस्टर चिपकाने लगे हैं। खासकर बस स्टैंड के आसपास लगे पिलरों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टरों ने पेंटिंग्स की सुंदरता बिगाड़नी शुरू कर दी है। जबकि इन पेंटिंग्स का काम कुछ ही दिन पहले पूरा हुआ था।

इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर परिषद अध्यक्ष आशू उपनेजा ने कहा कि जो भी लोग इन सुंदर पेंटिंग्स को खराब कर रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की जिम्मेदारी है कि इन कलाकृतियों की रक्षा की जाए और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

आशू उपनेजा ने कहा कि एक विशेष टीम बनाई जा रही है, जो इलाके की निगरानी करेगी और गैरकानूनी तरीके से पोस्टर लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया – “हमारा लक्ष्य है कि बस स्टैंड और फ्लाईओवर क्षेत्र साफ-सुथरा और आकर्षक दिखे। इस खूबसूरती को बनाए रखने के लिए विज्ञापन चिपकाने वालों पर सख्ती की जाएगी।”

स्थानीय लोगों का भी मानना है कि नगर परिषद द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है, लेकिन यदि बेकाबू विज्ञापनबाजी पर रोक नहीं लगाई गई तो सारी मेहनत व्यर्थ हो जाएगी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर इन पेंटिंग्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Comment