केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल खड़से ने हल्का घनौर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

भाग सिंह अंटाल, रेशम सिंह बाछल, अभिषेक सूद
घनौर,,, 15 सितंबर। पटियाला ज़िले के हल्का घनौर के गाँव जंडमँघोली, उंटसर, कामी खुरद, चमारू और अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से, पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर व भाजपा हल्का इंचार्ज विकास शर्मा ने दौरा किया।
दौरे की शुरुआत उन्होंने वहां के प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री नथाणा साहिब में मत्था टेककर की। इसके बाद मंत्रीगण ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी कठिनाइयों का जायज़ा लेकर तुरंत समाधान का भरोसा दिया। मंत्री खड़से ने पीएम
नरेंद्र मोदी की ओर से 1600 करोड़ रुपये की आपात राहत पैकेज की घोषणा। साथ ही कहा कि राज्य के पास 12000 करोड़ से अधिक की निधि पहले से उपलब्ध है। पीएम केयर चिल्ड्रन योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, बाढ़ से प्रभावित लोगों को नए घर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत टूटे हुए सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। कृषि हितों के लिए खराब बोरवेल की मरम्मत, खेतों से सिल्ट निकालने का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। सोलर पैनल के खराब हिस्सों की लागत को भी केंद्र सरकार वहन करेगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों को हुए नुकसान की भरपाई होगी। जल संरक्षण योजना के अंतर्गत तालाब और अन्य जल स्त्रोतों की सफाई व मरम्मत होगी।
इस दौरान भाजपा नेता जसपाल सिंह गंगरौली, हल्का इंचार्ज विकास शर्मा, हरजिंदर सिंह सरवारा, कमल कामा कलां आदि उपस्थित थे।