केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र आएंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा में 3 क्रिमिनल लॉ लागू होंगे, शाह कुरुक्षेत्र से करेंगे पहल, उनके दौरे की तैयारी को सीए सैनी ने बुलाई बैठक

हरियाणा,,,,  15 सितंबर। हरियाणा में 3 अक्टूबर से केंद्र सरकार के तीन नए क्रिमिनल लॉ पूरी तरह से लागू हो जाएंगे। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र से करेंगे। उनके दौरे से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार 16 सितंबर को तैयारियों के लिए बैठक बुलाई है।
सीएम सैनी अधिकारियों के साथ प्रदेश में तीनों नए कानूनों को लेकर अब तक की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। सभी विभागों ने नए कानूनों के अनुसार काम करना शुरू कर दिया है। हरियाणा में तीनों नए कानूनों के तहत 2024 में प्रदेश में कुल 1,36,269 मुकदमे दर्ज हुए। यह 2023 की तुलना में 16,216 कम हैं, जिससे प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में 14.62% की कमी आई। इन तीन नए कानूनों में केस दर्ज करने, जांच रिपोर्ट पेश करने, कोर्ट में सुनवाई और फैसले की अवधि तय होने से पीड़ितों को पहले की अपेक्षा जल्द न्याय मिलेगा।
प्रदेश के सभी पुलिस थानों को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम से जोड़ा जा चुका है। एफआईआर भी इसी सिस्टम से लिखी जा रही हैं। प्रदेश में नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 का स्कोर प्रति डैशबोर्ड 100 फीसदी है। साल 2024 में प्रदेश में 1431 महिलाओं से रेप, 112 से रेप की कोशिश और 1431 महिलाओं से छेड़खानी की शिकायतें दर्ज हुई थीं। अब रेप या छेड़खानी की पीड़िता की मर्जी के अनुसार पुलिस खुद उसके पास जाकर बयान दर्ज करने लगी है। नए कानून में विदेश में बैठे गैंगस्टर या अपराधियों पर कोर्ट में पेशी के बगैर केस चलाने और सजा सुनाने का अधिकार है। पुलिस वॉट्सएप पर समन भेज रही है, जिससे सरकारी खर्च में कमी आएगी।

Leave a Comment

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कल से शुरू हो रही धान खरीद को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ की बैठक अमृतसर जिले में धान की खरीद के लिए 48 मंडियां चालू होंगी किसान मंडी में सूखा धान ही लेकर आएं- उपायुक्त