जीरकपुर में दुकान और मंदिर में लाखों की चोरी, चोर बेखौफ, पुलिस सो रही कुंभ करनी नींद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

15 सितम्बर –

आज का लड़ीवार अमृतवाणी सत्संग LIC Compound , शाम नगर , नजदीक बस स्टैंड , लुधियाना में आदरणीय श्री नरेश सोनी (भाई साहिब) जी की अध्यक्षता में हुआ। सत्संग में भारी संख्या में राम नाम के साधकों ने शामिल होकर राम कृपा प्राप्त की। सभा में श्री नरेश सोनी (भाई साहिब) जी ने कहा कि श्री रामायण जी के पुण्य पाठ का बहुत महात्मय है। इसके मनन से घर में अशांति दूर होती है, शांति आती है, वाधा विघ्नों का नाश होता है।

उन्होंने ने कहा हमें हर समय परमेश्वर का शुकराना करना है। जो भी उस ने दिया है उस में संतुष्ट रहना है। हमें यह सोचना हैं कि जीवन में हम ने क्या प्राप्त किया है। कितना जीवन हमने मौज मस्ती में गवा दिया है और कितना जप सिमरन में सफल बनाया है। दर्पण में मुख और संसार में सुख नहीं है पर दिखाई देता है। हमें आशा को कभी नहीं छोड़ना है। आशा ही जिंदगी है, आशा ही बंदगी है। अपने राम पर सदैव भरोसा रखना है। वह कभी दुख दे कर कृपा करता है कभी सुख दे कर। परमेश्वर हमारी मां है हर समय वह कृपा ही करता है। अपनी चिंताओं को दूर करने का एक ही उपाय है। वह है राम नाम का सिमरन। नित्य ही मन को प्रेरित करना है की आने वाला समय अच्छा ही होगा। डिप्रेशन से बचने का उपाय सत्संग और संतों का संग है।
जो होना है वह हो कर रहेगा। समय से पहले और भाग्य से अधिक कुछ नही मिलने वाला। व्यक्ति के सोचने से कुछ नही होने वाला। इस लिए जो प्रभु को भावे वही भला। जब हम अपने कर्मों की और देखते है तो लगता है की हमारा उद्धार नहीं हो सकता। परंतु स्वामी जी महाराज का कहना है राम नाम के जाप से बुरे से बुरा व्यक्ति भी तर जाता है। संत संग को पा कर दुर्जन भी सज्जन बन जाता है। सन्त संग से ही व्यक्ति अपने गुणों को पहचान सकता है। कुछ बन सकता है। इस लिए हमें आशावादी बनना है। कभी नही सोचना की हम किसी काम के नही। प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई गुण होता है। मन में कुछ करने की कुछ बन के दिखाने की आशा होनी चाहिए। परमेश्वर से सदैव यही माँगना है कि मैं मेहनत करू और तू मेहर कर। बड़े से बड़ा पापी ज्ञान की नोका से पार हो जाता है।

आदरणीय भाई साहिब जी ने सभी को श्री रामायण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी व आगे सभी को प्रेरणा देने के लिए प्रेरित किया।

सत्संग में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ( श्री जीवन गुप्ता, श्री हेमराज अग्रवाल, श्री विशाल गुलाटी, श्री हैप्पी बंसल, श्री विनोद मल्होत्रा, पार्षद श्रीमति रुचि गुलाटी, श्रीमति पूनम मल्होत्रा, श्रीमति रेणु बंसल, श्री अशोक बावा, श्री मति अमिता सिंगला , श्री मति अनिता मल्होत्रा , श्री विजय गर्ग ,श्री प्रदीप पक्षी , श्री मोतीलाल, श्री शिव धीर , इत्यादि) ने भी शामिल हो कर महाराज एवं गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Comment