लुधियाना,,, 14 सितम्बर। श्री राम लीला कमेटी सिविल लाइन्स की द्वारा पुड्डा ग्राउंड में दशहरा उत्सव मनाने को तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसे लेकर शिव मन्दिर वृन्दावन रोड में मीटिंग का आयोजन कमेटी के प्रधान एडवोकेट केआर सीकरी और पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें दलित विकास बोर्ड पंजाब के चेयरमैन विजय दानव, कनौज दानव, पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन बॉबी, भाजपा नेता विपन सूद काका खासतौर पर उपस्थित हुए। महामंत्री सुनील मेहरा, डॉ. एमएस चौहान, उप प्रधान हरीश सग्गड़ और मेला इंचार्ज प्रवीण शर्मा ने विचार रखे। उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम जी की रामायण का सन्देश घर घर तक पहुंचाने के लिए केसरी ध्वजों से पुडा ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू मंच के प्रधान पवन शर्मा और पंडित ओपी त्रिपाठी ने बताया कि श्री राम लीला कमेटी और राष्ट्रिय हिन्दू मंच की ओर से 28 सितंबर को एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह दशहरा का त्यौहार पुड्डा ग्राउंड पवेलियन माल के सामने बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस मौके पर भजन गायक पवन बॉबी ने भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मीटिंग में एडवोकेट मुनीश आहूजा , अमित गुप्ता , वंश गुप्ता , अमित सूद , प्रवीण शर्मा , संजीव कपाही गोरा , पारस , टिंकू होरा , हरकेश मित्तल , डिप्टी कपूर , पवन शर्मा , रिंकू जस्सल , जतिंद्र उप्पल , विक्रम आनंद , विशवजीत सेठी , सुरिन्द्र कुमार , राजीव शर्मा , रमन शर्मा , विवेक टंडन , अशोक सिक्का , नीरज बिरला , रिंकू तांगड़ी , आशु धीर , सतीश धीर, सौरव कपूर आदि उपस्थित थे।
