पंजाब 14 सितंबर। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले टी-20 मैच का पंजाब में भी विरोध हो रहा है। इसके विरोध स्वरूप इस बार न तो पंजाब में कहीं बिग स्क्रीन लगाई गई है और ना ही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कोई ऑफर दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद बने हालात को देखते हुए पंजाबियों ने इस बार भारत-पाक मैच का बॉयकाट किया हुआ है। सोशल मीडिया में #BoycottIndVsPak ट्रेंड कर रहा है। विपक्षी दल भी सवाल उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस मैच को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए हैं। सीएम ने कहा कि पहलगाम हमले से पहले बनी दिलजीत दोसांझ की मूवी को हमले के बाद रिलीज होने से रोक दिया गया था। उस समय कहा गया था कि दिलजीत को मूवी रोको, ये गद्दार है। मान ने आगे कहा कि अब क्रिकेट मैच पाकिस्तान के साथ खेला जा रहा है, इसे रोका नहीं जाएगा, क्योंकि इसमें बड़े साहिब का बेटा आईसीसी का प्रधान हैं। बीसीसीआई भी वही देखता है। क्या अब सब कुछ ठीक हो गया है। अब केंद्र पहलगाम को भूल या है क्या।
रिश्ते सुधरें, तभी क्रिकेट और व्यापार हो
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि में दोनों देशों को एक साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है। मगर, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद यह और भी संवेदनशील हो गया है। जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते, तब तक न तो क्रिकेट होना चाहिए और न ही व्यापार।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम अटैक
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में यात्रियों को उनका धर्म पूछ कर आतंकियों ने मौत के घाट उतारा था। 26 लोगों की शहादत के बाद सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। मगर, आज भी लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।
—