असली एनकाउंटर ! हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार में आरोपी को सरेबाजार घेरा तो उसकी फायरिंग से एसआई जख्मी —

मृतक सुनील का फाइल फोटो, जिसमें वह जेब में पिस्तौल टांगे हुए है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जींद पुलिस पर हरिद्वार में फायरिंग करने वाले आरोपी ने देहरादून में किया सुसाइड !

हरियाणा,,, 14 सितंबर। उत्तराखंड के हरिद्वार में जींद की सीआईए टीम के सब इंस्पेक्टर को दो गोलियां मारने वाले आरोपी सुनील कपूर ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसने रविवार को देहरादून में सुसाइड किया। वह अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। पुलिस उसे पकड़ने लगी तो उसने खुद के सिर में गोली मार ली। एसपी कुलदीप सिंह के मुताबिक 13 सितंबर को सुनील कपूर ने हरिद्वार में सीआईएम टीम के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। इसके बाद से जींद पुलिस लोकल पुलिस की मदद से आरोपी का पता लगा रही थी। रविवार को सूचना मिली कि सुनील देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर पर छिपा है और उसने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है।
पुलिस टीम उस घर पर पहुंची और सुनील के रिश्तेदारों की मदद से कमरा खुलवाया। पुलिस टीम को देखते ही सुनील घबरा गया। उसने अपने हाथ में पकड़ी पिस्तौल से खुद के सिर पर गोली मार ली। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Comment