छोरी हरियाणा दी : गोल्डन पंच मार भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी जैस्मिन लंबोरिया ने जीता स्वर्ण पदक, देश का नाम किया रोशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इंग्लैंड के लिवरपुल में जैस्मिन ने पौलेंड की मुक्केबाज को शिकस्त देकर भारत का नाम किया रोशन

भिवानी,,,, 14 सितंबर। हरियाणा में तमाम किस्म की चुनौतियों को झेलने वाली आधी आबादी अब पुरुषों को मात दे रही है। इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की बेटी जैस्मिन लंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में 57 किलोग्राम में जैस्मिन ने पोलैंड की मुक्केबाज को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक जीतने के बाद जैस्मिन के घर पर खुशी का माहौल है। उनके प्रशिक्षक संदीप लंबोरिया ने बताया कि इस स्पर्धा में वह पूरी तैयारी के साथ गई थीं। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि जैस्मिन इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करेंगी।
कोच ने कहा कि जैस्मिन इससे पहले भी कई अंतर्ंराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत चुकी है। जैस्मिन के पिता जयवीर और माता जोगिंदर कौर ने बताया कि बेटी को घर का खाना पसंद है। बेटी हमेशा घर पर बना चूरमा, दलिया और हरी सब्जियां खाती है। उसके स्वर्ण पदक जीतने से सारे इलाके में खुशी का माहौल है। घर पहुंचने पर बेटी का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। यहां काबिलेजिक्र है कि चंद दिनों पहले शिक्षक दिवस पर हरियाणा की महिला टीचर को भी नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Leave a Comment

विपक्षी दलों को बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा कम करने के लिए मुख्यमंत्री मान से जनहितैषी सुझाव सीखने चाहिए: धालीवाल बाढ़ पर राजनीति करने वाली पिछली सरकारों के कार्यकाल में पीड़ित खुद ही अपनी पीड़ा से जूझते रहे: धालीवाल